कुल टेस्‍ट, कुल मरीज, नए मरीज, मौतें, राज्‍यवार आंकड़े, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी यहां पाएं

कुल टेस्‍ट, कुल मरीज, नए मरीज, मौतें, राज्‍यवार आंकड़े, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी यहां पाएं

सुमन कुमार

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई सही दिशा में जाती दिख रही है। लॉकडाउन के कारण देश में मरीजों के दो गुने होने की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। कहां तो ये आशंका जताई जा रही थी कि देश में 3.4 दिन में मरीज दोगुना हो जाया करेंगे और कहां अब 8 दिन से अधिक में मरीजों के दो गुना होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। ये स्थिति तब है जबकि देश में पिछले 10 दिनों में कोरोना जांच की गति विकसित देशों को मात दे रही है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 16689 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 4324 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 686 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में गुरुवार की शाम तक कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 21700 मामले पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे का डाटा

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1229 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 365 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं जो कि एक दिन पहले के 700 के आंकड़े से बहुत कम है। इसी अवधि में 34 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को नए मरीजों की संख्‍या थोड़ी कम हुई है। रविवार की शाम तक 1324 नए मरीज आए थे। सोमवार को 1540 नए मामले आए और मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई। बुधवार को 1486 नए मामले आए और गुरुवार को नए मरीजों की संख्‍या 1229 रही है।

देश में कितने टेस्‍ट

एक बार देश में कोरोना के कम टेस्‍ट के दावे भी परख लेते हैं। क्‍या सचमुच देश में कोरोना के कम टेस्‍ट हो रहे हैं? आंकड़ों को देखें तो ऐसा नहीं लगता। भारत में पिछले दस दिनों में 3 लाख 11 हजार 431 टेस्‍ट किए गए हैं। यानी औसतन 31 हजार टेस्‍ट रोजाना किए गए। अभी तक भारत कुल 500542 टेस्‍ट कर चुका है। 13 अप्रैल तक भारत ने सिर्फ 1 लाख 89 हजार 111 टेस्‍ट ही किए थे मगर उसके बाद से टेस्‍ट की गति तेज की गई है। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित फ्रांस और ईरान के मुकाबले भारत ने ज्‍यादा टेस्‍ट किए हैं और जिस गति से भारत कोरोना का टेस्‍ट कर रहा है, जल्‍द ही वो कोरोना से बेहाल ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ देगा। ब्रिटेन ने अब तक 5 लाख 59 हजार टेस्‍ट किए हैं जबकि वहां कोरोना पीड़ि‍तों की संख्‍या 1 लाख 33 हजार 495 है और 18 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो गुरुवार को जो 1229 नए मामले आए हैं उनमें से 1029 मामले देश के सिर्फ 7 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। सबसे अधिक 431 मामले आज भी महाराष्‍ट्र से आए हैं जहां कोविड19 से पीड़‍ित मरीजों का आंकड़ा 5652 हो गया है। नए मरीजों में दूसरे नंबर की बढ़ोतरी आज गुजरात में हुई है जहां पिछले 24 घंटे में 135 नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों के मामले में 103 मरीजों के साथ मध्‍य प्रदेश तीसरे स्‍थान पर है। इसके बाद उत्‍तर प्रदेश (97), दिल्‍ली (92), राजस्‍थान (89) और आंध्र प्रदेश (82) का स्‍थान है। शेष 200 नए मामले देश के 13 राज्‍यों से सामने आए हैं। इन 200 में से भी 10 या उससे अधिक मामले बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, जम्‍मू-कश्‍मीर, कर्नाटक, पंजाब और केरल में सामने आए हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

895

141

27

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

18

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

35

19

1

बिहार

148

46

2

चंडीगढ़ 

27

14

0

छत्तीसगढ़

36

28

0

दिल्ली

2248

724

48

गोवा

7

7

0

गुजरात 

2407

179

103

हरियाणा

262

140

3

हिमाचल प्रदेश 

40

18

1

जम्मू एंड कश्मीर 

407

92

5

झारखंड़

49

8

3

कर्नाटक

443

141

17

केरल

438

324

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1695

148

81

महाराष्ट्र 

5652

789

269

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

83

32

1

पांडुचेरी

7

3

0

पंजाब

277

65

16

राजस्थान

1890

230

27

तमिलनाडु

1629

662

18

तेलांगना

960

197

24

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

46

23

0

उत्तर प्रदेश 

1509

187

21

वेस्ट बंगाल

456

79

15

भारत में कुल मामले

21700

4325

686

 

इसे भी पढ़ें-

दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 के पार,1.6 लाख लोगों की मौत, जानें भारत के आंकड़े

World Earth Day: महामारी से आबाद होता पर्यावरण

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।